नियम
i. भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में किसी भी पाठ्यक्रम में स्नातक स्तर पर पढ़ने वाले सभी पूर्व-स्नातक (अंडर-ग्रेजुएट) विद्यार्थी RBI90Quiz में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। प्रतियोगिता में केवल वहीं विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जो भारत के नागरिक हैं।
ii. प्रतिभागियों की आयु दिनांक 1 सितंबर 2024 तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात इसमें केवल वही विद्यार्थी भाग लेने के लिए पात्र हैं, जिनका जन्म दिनांक 1 सितंबर 1999 को या उसके बाद हुआ है।
i. प्रतिभागियों को एक ही कॉलेज से दो सदस्यों की टीम के रूप में क्विज़ के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है। किसी एक कॉलेज से पंजीकरण करने वाली टीमों की संख्या की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
ii. इस क्विज़ में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं है।
iii. जिन टीमों को पंजीकरण के दौरान अपने कॉलेज का नाम दिखाई न दे, वे अपने कॉलेज का विवरण हमसे ‘संपर्क करें फ़ॉर्म’ / ‘लाइव चैट’/ हेल्पलाइन अथवा कॉलेज टैब’ के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। जब उनका कॉलेज पंजीकरण सूची में शामिल हो जाएगा, तो उन्हें ई-मेल के जरिये इसकी सूचना भेजी जाएगी।
iv. टीम के दोनों सदस्यों को अपना व्यक्तिगत विवरण, जैसे- नाम, लिंग, जन्म तिथि (उनके कक्षा X के प्रमाण-पत्र में उल्लेख किए गए अनुसार), ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और विद्यार्थी आईडी नंबर (यदि कॉलेज द्वारा उन्हें आईडी कार्ड जारी नहीं किया गया है, तो संबंधित कॉलेज/ विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए बोनाफाइड प्रमाण-पत्र/ प्राधिकार-पत्र/ वैधीकरण प्रमाण-पत्र/ प्राधिकरण-पत्र पर उल्लिखित संख्या) दर्ज करना होगा। यदि टीम को क्विज़ के अगले राउंड के लिए चुना जाता है, तो छात्रों के इन विवरणों (क्रेडेंशियल्स) को सत्यापित किया जाएगा और यदि सत्यापन प्रक्रिया के दौरान उक्त विवरण गलत/ भ्रामक/ अपूर्ण पाया जाता है, तो उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।
v. यदि पंजीकरण के बाद (किंतु पंजीकरण की अधिकतम समय-सीमा समाप्त होने से पूर्व) किसी टीम के सदस्य को बदलने की आवश्यकता हो, तो पिछला पंजीकरण डिलीट किया जा सकता है और टीम को नए सिरे से पुनः पंजीकृत किया जा सकता है। यदि क्विज़ हेतु पंजीकृत टीम क्विज़ के ऑनलाइन राउंड में चयनित होती है, तो वही चयनित टीम क्विज़ के अगले राउंड्स के लिए भाग ले सकेगी।
vi. दृष्टिबाधित उम्मीदवार दिए गए बॉक्स को चुनकर अपनी श्रेणी को इंगित कर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रहे कि यदि ऐसी टीम क्विज़ के अगले राउंड्स में आगे बढ़ती है, तो ऐसे मामले में आवश्यक प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जाएगा।
vii. क्विज़ के लिए अपेक्षित विवरण भरने और उसके सत्यापन के बाद, टीम के दोनों सदस्यों को एक ऑटो-जेनरेटेड टीम कोड (एक ही कोड) प्राप्त होगा। टीम ऑनलाइन क्विज़ के लिए तय किए गए दिन/ दिनों पर इस कोड का उपयोग अपने पासवर्ड के साथ लॉग-इन करने के लिए कर सकती है।
i. RBI90Quiz का ऑनलाइन राउंड दिनांक 19 सितंबर, 20 सितंबर और 21 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच पंजीकृत टीमों के लिए आयोजित किया जाएगा। तिथियों/ समय में कोई भी बदलाव किए जाने पर संबंधित वेबसाइट पर इसकी अद्यतन सूचना दी जाएगी।
ii. प्रत्येक टीम क्विज़ में केवल एक ही बार भाग ले सकती है। टीम के दोनों सदस्यों को एक ही डिवाइस अर्थात मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर एक साथ क्विज़ में भाग लेना होगा।
i. ऑनलाइन क्विज़ समयबद्ध प्रारूप में आयोजित होगी, जिसमें कठिनाई के अलग-अलग स्तरों पर आधारित कुल 36 बहु-वैकल्पिक प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे और प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए अधिकतम 25 सेकंड की समय-सीमा होगी। (पूरे क्विज़ की कुल समयावधि : 15 मिनट होगी)। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों वाली टीमों को प्रत्येक प्रश्न के लिए अतिरिक्त 25 सेकंड दिए जाएँगे, जिसके परिणामस्वरूप उनके लिए समूचे क्विज़ की कुल समयावधि 30 मिनट होगी।
ii. प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे। प्रतिभागियों को क्विज़ शुरू करते समय अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा।
iii. प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए प्रतिभागी टीम को 1 अंक मिलेगा। किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई दंड (अंकों की कटौती) नहीं होगा।
iv. क्विज़ संबंधी प्लेटफ़ॉर्म पर समय-समय पर सैंपल क्विज़ भी पोस्ट किए जाएँगे और इनमें भाग लेने के लिए किसी विशेष कोड की आवश्यकता नहीं होगी। सैंपल क्विज़ में बार-बार प्रयास करने की भी अनुमति है।
i. यह प्लेटफॉर्म सभी इंटरनेट ब्राउज़र पर काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें एक सतत इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
ii. क्विज़ के दौरान राइट-क्लिक करना, कॉपी करना और कोई अन्य टैब/ विंडो खोलने की क्रिया को अक्षम कर दिया जाएगा और क्विज़ के दौरान ऐसा करने पर क्विज़ स्वतः सबमिट हो जाएगी।
i. क्विज़ में हुई प्रतिभागिता की संख्या के आधार पर, प्रत्येक राज्य[1] से व्यक्तिगत (इन-पर्सन) राउंड के लिए एक निर्दिष्ट संख्या में टीमों का चयन किया जाएगा, जो प्रति कॉलेज अधिकतम दो टीमों तक सीमित होगी और जो पंजीकरण के समय टीमों द्वारा प्रस्तुत किए गए विवरणों के सत्यापन के भी अधीन होगी।
ii. ऑनलाइन क्विज़ के माध्यम से पात्र घोषित होने वाली टीमों के मामले में, क्विज़ के अगले राउंड के लिए विद्यार्थियों की यात्रा और ठहरने संबंधी खर्च का वहन आरबीआई द्वारा किया जाएगा, जो रिज़र्व बैंक द्वारा आंतरिक रूप से तय की गई सीमाओं के अधीन होगा।
i. टीमों को यह सलाह दी जाती है कि वे क्विज़ के किसी भी चरण में अनुचित साधनों/ माध्यमों का उपयोग न करें ।
ii. इस क्विज़ में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं है। इस संबंध में किसी भी व्यक्ति/ संस्था द्वारा नकद या किसी वस्तु के रूप में प्रतिभागिता शुल्क के संबंध में कोई संदेश धोखाधड़ी माना जाएगा। कृपया ऐसे किसी भी संदेश पर ध्यान न दें।
iii. क्विज़ के लिए पंजीकरण का आशय यह होगा कि विद्यार्थी उसके द्वारा दर्ज किए गए संपर्क विवरण पर क्विज़ के आयोजकों द्वारा क्विज़ से संबंधित अपडेट/ संदेश प्राप्त करने के लिए अपनी सहमति दर्शाता/ दर्शाती है। इसका यह भी अर्थ है कि यदि प्रतिभागी क्विज़ के अगले चरणों में आगे बढ़ते हैं, तो यह भी माना जाएगा कि क्विज़ के प्रसारण/ प्रकाशन के लिए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया द्वारा उसकी रिकॉर्डिंग/ फोटोग्राफी किए जाने और ऐसी इलेक्ट्रॉनिक/ प्रिंट सामग्री का उपयोग केवल RBI द्वारा किए जाने के लिए भी प्रतिभागियों की सहमति है।
iv. आरबीआई बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी टीम की प्रतिभागिता को अस्वीकार करने या नियमों और अन्य शर्तों को उचित समझे जाने पर बदलने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है। इस संबंध में आरबीआई द्वारा लिए गए सभी निर्णय अंतिम होंगे।
v. क्विज़ के अगले चरण के लिए चयनित होने वाली टीमों के मामले में, पंजीकरण के समय उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए विवरणों का सत्यापन किया जाएगा। यदि विवरण में कोई विसंगति पाई जाती है, तो संबंधित टीम को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
vi. विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे क्विज़ से संबंधित नियम, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) और अन्य सभी सूचनाएँ ध्यानपूर्वक पढ़ें।
vii. भारतीय रिज़र्व बैंक इस प्रतियोगिता के तौर-तरीकों में बदलाव करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है, जिसमें बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर प्रतियोगिता को रद्द करने का अधिकार भी शामिल है। सभी संबंधित सूचनाएँ या घोषणाएँ आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध कराई जाएँगी।
[1]i. आरबीआई के जिन क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकार-क्षेत्र में कोई केंद्र शासित (संघ शासित) प्रदेश भी आता है, वहां 'राज्य' का अर्थ 'राज्य और केंद्र शासित (संघ शासित) प्रदेश' को एक ही खंड के रूप में लिया जाएगा।
ii यदि आरबीआई के किसी क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार-क्षेत्र में केवल केंद्र शासित (संघ शासित) प्रदेश ही आते हैं, तो वहां 'राज्य' का तात्पर्य सभी केंद्र शासित (संघ शासित) प्रदेशों को एक खंड के रूप में माना जाएगा।
iii. आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों की सूची https://www.rbi.org.in/Scripts/profilelink.aspx देखी जा सकती है।